About the Book
"The book “LOVE ZIHAAD” is to clarify the difference between “Love” And “Zihaad” (SANGARSH). Both are two Different aspects as clarified by Author in this Book. लेखक के अन्तिम दो शब्द जिहाद-ए-अकबर अपनी बुराइयों पर विजय प्राप्त करने का नाम है जिहाद-ए-अजगर अपने समाज की बुराइयों को दूर करने के लिएसंघर्ष करने का काम है जिहाद की घोषणा अपनी एवं अपने समाज को कुरीति मुक्त करनेके लिए की जाती है जो आप से सहमत न हो उस को भिन्न भिन्न तरीक़ों से प्रताड़ित करने का नाम जिहाद नहीं हो सकता प्रेम जाल में फाँस कर किसी को बर्बाद करना तो प्रेम हो ही नहीं सकता है प्रेम से गिरे तो वासना प्रेम में डूबे तो प्रार्थना जिहाद संघर्षों का आरम्भ है प्रेम चेतन अवस्था है जिसमें आप शांत चित आनंद को प्राप्त करते हैं प्रेम तो संघर्षों का अंत है लव -जिहाद साथ साथ नहीं चल सकते प्रेम एवं संघर्ष भी साथ साथ नहीं हो सकते मेरा विचार मेरी विद्वत्ता का दावा नहीं है मेरा कोई दिल दुखाने का इरादा नहीं है सामान्य जन हूँ . संसार का बहुत बारीकी से अध्ययन करता हूँ अतिश्योक्ति एवं त्रुटिके लिए क्षमा प्रार्थी हूँ सुमन देव सुमन "
Shop now from Amazon, Flipkart, and BlueRose Online.
No comments:
Post a Comment