Wednesday, 2 November 2022

Meri Kahani Narayan ke Sath by Shiv Kumar

 


About the Book

मेरी कहानी नारायण के साथ ये कोई धार्मिक किताब नहीं है इसमे बतया गया है कि आज हम कैसा भौतिकता में लीन हो गये हैं और कुछ भौतिक आवश्यकता को पूरा करने में ही सारा जीवन लगा रहे हैं लकिन ये गलत है हम ये भूल गए हैं कि जीवन का क्या लक्ष्य है हमे ये जीवन क्यु दिया गया है लकिन साथ मे ही इसमे मेरे और नारयण की मधुर कहानियों भी हैं और बहुत सारी बातें

About the Author

मै शिव कुमार बिहार के एक छोटे से गांव से हू और मेरी उम्र सोलह साल हैं मेरी खासियत ये हैं कि मै चीजों को यथारूप मे लिख ता हु और मेरी पहचान ये हैं कि मै एक कृष्ण भक्त हू

Shop now from Amazon, Flipkart, and BlueRose Online.

No comments:

Post a Comment