मोदी एवं युग परिवर्तन में श्री नरेन्द्र मोदी जी को महामानव का दर्जा दिखाकर युग परिवर्तन करवाया दिखाया गया है। भारत की धरती पर बसी हुई दुनिया को अच्छा जीवन व्यवहार में सद्भावना आरम्भ से अंतिम छोर तक प्रत्येक परिवार को लाभान्तिक होते हुए भारत की अध्यात्मिक संस्कृति पवित्र नदियों का संगम बुजुर्गों का आदर और महापुरुषों को शिक्षा में याद करने का संकल्प विश्व शांति के पथ पर भारत अग्रसर स्थिरता के कमण्डल में पिरोया हुआ दिखाया गया है। इस पुस्तक में अगर कोई गलती है तो उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ।
No comments:
Post a Comment