यह पुस्तक 115 वर्ष पुराने अल्बर्ट आइन्स्टीन के सूर्य व तारों में ऊर्जा और उनमें द्रव्यमान क्षय के सिद्धांत का खंडन करती है । पृथ्वी पर स्वर्ग – नरक की उपस्थिति का स्थान और उनके लक्षण बताती है । ईश्वर को विज्ञान पर भारी साबित करती है और एलियन को ईश्वर के देवदूत साबित करती है । वर्तमान वैश्विक समस्याओं का निराकरण करके मानव सेवा और विश्व शान्ति का पाठ पढाती है ।
यह पुस्तक हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है जो सभी विश्व प्रचलित विषयों के सामान्य ज्ञान की मास्टर की है।……प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षार्थी के पास और प्रत्येक परिवार में यह पुस्तक होनी चाहिए ।
Website: https://authorsunitamachra.com/
No comments:
Post a Comment